नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
16 अगस्त 2022:
बलिया शहर के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर समेत अन्य सभी मंदिरों में महिलाओं की बड़ी संख्या मन्दिर में भगवान गणेश की कथा सुनने पहुंची। दरअसल भाद्रपद मास की संकष्टी चतुर्थी है। इस दिन को बहुला चौथ के नाम से भी जाना जाता है।आज महिलाएं अपने बच्चों और परिवार के लिए व्रत करती है।
शाम को भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना कर कथा सुनती है। हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने की चतुर्थी तिथि को भगवान श्रीगणेश के लिए व्रत रखा जाता है।
संकष्टी के दिन गणपति की पूजा करने से घर से नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं और शांति बनी रहती है. ऐसा कहा जाता है कि गणेश जी घर में आ रही सारी विपदाओं को दूर करते हैं और व्यक्ति की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. चन्द्र दर्शन भी चतुर्थी के दिन बहुत शुभ माना जाता है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad