नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
14 अगस्त 2022:
बलिया देश की आज़ादी और आज़ादी के बाद देश के विकास में युवाओं का बड़ा योगदान रहा है। बलिया में ऐसे ही युवाओं का जज्बा देख हर किसी का सर गर्व से ऊंचा हो गया है।
जहां पूरा देश अमृतमहोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के जश्न में डूबा है ,वही बलिया में युवाओं की एक टोली शहर के एक किलोमीटर लम्बे ओवरब्रिज के दोनों तरफ की रेलिंग को तिरंगे के रंग में रंगने का बीड़ा उठाया है। बिजली की कड़कड़ाहट और तेज बारिश भी इन युवाओ के जोश को कम नही कर पा रही। हाथो में केसरिया ,सफेद , हरे रंग की बाल्टी और ब्रस पकड़े जीवन प्रदाता फाउंडेशन के वालेंटियर्स ओवरब्रिज के दोनों तरफ के लगभग 2 किलोमीटर लंबे रेलिंग को रंग रहे हैं।
युवाओ के इस ग्रुप में छात्र से लेकर काम करने वाले युवा शामिल हैं। आज़ादी के जश्न में डूबे इन युवाओं का कहना है कि ओवरब्रिज की रेलिंग रंग कर वो तिरंगे की शान को बढ़ा रहे है । साथ ही बलिया की खूबसूरती में तिरंगा चार चांद लगा रहा है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad