नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
13 अगस्त 2022:
बलिया भगवान हनुमान की विशालकाय मूर्ति ढोल नगाड़े और अखाड़ों के साथ निकले महावीरी झंडा जुलूस आज शहर के सभी सड़कों पर देखने को मिला। बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों ने शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखे। 20 से 25 फुट ऊंचे डीजे के बेस पर युवक झूमते दिखे।
बड़े हर्सोल्लास के साथ आज महावीरी झंडा पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखाड़ा कमेटी के खिलाड़ियों ने जगह जगह करतब दिखाया वही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महावीरी झंडा पूजन कार्यक्रम को मनाते हुए हर कोई उत्साहित दिखा अखाड़े के खिलाड़ियों के हाथों में तिरंगा और तिरंगे के साथ हर एक युवक में जोश देखने को मिला।
इस दौरान हाथी घोड़े ऊंट के साथी अनेक प्रकार की झांकियां भी शहर में भ्रमण करते हुए दिखे आपको बताते हैं। कि महावीरी झंडा जुलूस का पर्व सैकड़ों साल पुराना है और यह परंपरा अब तक चली जा रही है सड़कों पर लाखों की संख्या में उतरा या फिर अपनी आंखों और अपने कैमरे में इस परंपरा को कैद करने के लिए लालायित दिखा।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad