नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
08 अगस्त 2022:
बलिया नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा हड़ताल होने के कारण शहर में जगह जगह पर कूड़े का अंबार दिखने देखने को मिला रहा है आज दूसरे दिन भी हड़ताल ज कारण सफाईकर्मियों ने शहर के सड़को पर जहां-तहां बिखरे कूड़ो को नही हटाया है नतीजन अब राहगिरों का चलना मुश्किल हो गया है।
इसे लेकर नगर के लोगो मे जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण आक्रोश व्याप्त है। वही शहर में स्थित आज़ादी का बिगुल फूंकने वाला वो जगह से जिसे टाउन हॉल बापू भवन के नाम से जानते है जिसके बगल में राम जानकी, भगवान शिव, भगवान कृष्ण और माता दुर्गा का मंदिर है कि चंद कदमो के दूरी पर कूड़े का अंबार है।
आगामी पर्व मुहर्रम और रक्षाबंधन को लेकर बाजारों के लोगो की भीड़ है। लोगो का ऐसा मानना है कि ये पर्व इसी गंदगी के बीच मनाना पड़ेगा हालांकि डीएम द्वारा समस्या के निदान का आश्वासन जरूर मिला है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad