नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
08 अगस्त 2022:
दिनांक 04/05.08.2022 को ग्राम महराजपुर निवासी केशव यादव पुत्र स्व0 बालदेव यादव की श्री अमीर राम के दरवाजे पर बाहर चारपाई पर सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले में धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने के सम्बन्ध में थाना सहतवार में पंजीकृत मु0अ0सं0 217/2022 धारा 302 भा0द0वि० बनाम अज्ञात से सम्बन्धित घटना का अनावरण करने व अभियुक्त की गिरफ्तारी में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय के निर्देश पर गठित टीम द्वारा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री डी०पी० तिवारी महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बाँसडीह बलिया श्री राजेश तिवारी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सहतवार विरेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा टीम के सदस्यों के साथ मिलकर घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त बच्चन राम उर्फ रामवचन पुत्र स्वo बलेश्वर राम निवासी ग्राम महराजपुर थाना सहतवार जनपद बलिया को आज दिनांक 07.08.2022 को गिरफ्तार कर अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल रक्तरंजित कुल्हाड़ी बरामद किया गया।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा चारपाई पर सोते समय केशव यादव पुत्र स्व0 बालदेव यादव निवासी ग्राम महराजपुर थाना सहतवार जनपद बलिया की कुल्हाड़ी से गले पर वार कर हत्या कर दिया था तथा पटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी बगल में स्थित अशोक सिंह के चरी के खेत में छिपाकर रख दिया था जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया है। मृतक केशव यादव की शादी नहीं हुई थी उसका घर भी काफी पूर्व नदी में यह गया है।
एक झोपड़ी थी वह भी नष्ट हो चुकी है। केशव यादव गाँव में 300 रुपये प्रति माह के हिसाब सेमेस दुहाई का काम करता था और कहीं भी किसी के यहाँ खाकर सो जाता था।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad