नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
08 अगस्त 2022:
बलिया आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड प्रिकॉशन डोज महाभियान का शुभारंभ रविवार 7 अगस्त 2022 को सोहाॅव ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र में नगर अध्यक्ष श्री केसरी नंदन त्रिपाठी द्वारा फीता काट के किया गया ।
डॉक्टर रीना पांडे के ने बताया की 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों को वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज निशुल्क लगाई जाएगी । कोविड वैक्सीन कि द्वितीय डोज प्राप्त होने के छह माह अथवा 26 सप्ताह पूर्व होने के पश्चात ही प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी ।
ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज हेतु पहली एवं दूसरी खुराक में प्रदान की गई वैक्सीन का ही उपयोग किया जाएगा । आज 1240 लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर ए०एन०एम० राधिका देवी शीला सिंह संजय गुप्ता , ज्योति भूषण द्विवेदी , रविंद्र नाथ यादव विमलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad