नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
07 अगस्त 2022:
बलिया उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम बलिया के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव के देखरेख में शनिवार को अपने कार्यालय में टिकट बनाने की मशीन का उद्घाटन किया।
साथ ही टिकट बनाने के लिए कंडक्टर को बहुत ही दिक्कत हो रही थी। अब दिक्कत आज खत्म हो गई, स्मार्ट मशीन टिकट बनाने में कोई कठिनाई अब नहीं होगी। इस मशीन में ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था है जिसके पास एटीएम कार्ड हो वह भी पेमेंट कर सकता है। यात्रियों को यात्रा के दौरान अब कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
अब नही फुटकर पैसे लेकर यात्रा करना पड़ेगा और कैंसिलेशन भी इससे होगा। सभी कंडेक्टरो को टिकट बनाने वाली मशीन भी वितरण किया गया। इस मौके पर विजय सिंह विनोद सिंह, अवधेश सिंह, दीपक बाबू, राजा राम सिंह आदि उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad