नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
05 अगस्त 2022:
बलिया जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल पर अधिवक्ताओं का आक्रोश कम होने का नाम नही ले रहा है दरअसल मामला बैरिया तहसील में एक अधिवक्ता के साथ तहसीलदार द्वारा अव्यवहारिक कृत्य को लेकर है।
जहां काफी दिनों से बैरिया तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे है वही आज नाराज अधिवक्ताओं ने क्लेल्ट्रेट परिसर में डीएम का प्रतिकात्मक शव यात्रा निकाल कर डीएम कार्यालय पर ही प्रतिकात्मक शव को फूक दिया। और जम कर डीएम के खिलाफ नारेबाज़ी किया। अधिवक्ताओं का आरोप है।
कि तहसील दिवस पर अपनी मांग को लेकर गए वकील को तहसीलदार ने गर्दन पकड़ कर पटक दिया। हमलोंगो की मांग है कि तहसीलदार के इस कृत्य के लिए एफआईआर दर्ज हो और तहसीलदार का गैर जनपद में स्थानांतरण हो।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad