नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
05 अगस्त 2022:
बलिया सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सागर सिंह राहुल ने बताया कि जहां हमारे देश के प्रधानमंत्री लोकसभा के अंदर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का विगत दिनों नवागत तरीके से उद्घाटन किए 15 अगस्त के शुभ अवसर पर हर घर पर तिरंगा लगाने का आग्रह कर देश के आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव रहा वही हमारे देश में सबसे पहले आजाद होने वाले बलिया के जिला चिकित्सालय आपातकाल कक्ष के सामने से विगत 5 सालों से राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को बिना किसी सूचना और जानकारी के वहां से हटा दिया गया है।
जिसका चबूतरा आज भी उसी स्थान पर है जिसके ऊपर अनजाने में लोग बैठते व अपने कपड़े सुखाते हैं जो की बहुत ही शर्म की बात है। श्रीमान से कई बार मौखिक रूप से इस विषय को जिला चिकित्सालय के उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जा चुका है। परंतु अभी तक अशोक स्तंभ लगाने का कोई पहल नहीं किया गया है। जिसे देख आज दिनांक 4 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा लिखित रूप से आग्रह कर रहा है।
कि अगर 15 अगस्त 2022 तक उसी स्थान पर अशोक स्तंभ नहीं लगाया गया ,तो 17 अगस्त से अनिश्चित काल के लिए उसी स्थान पर अखंड ज्योत जलाकर भूख हड़ताल पर बैठने के लिए होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला चिकित्सालय प्रशासन की होगी।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad