नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
04 अगस्त 2022:
बलिया मां चंदवाती मैरेज हॉल चितबड़ा गांव में पचासों संपन्न दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया गया! साथ ही zoom मीटिंग के माध्यम से FSSAI ट्रेनर मुकुल गुप्ता ने खाद्य सुरक्षा के बारे में बताया साथ ही दुकानदारों को शपथ भी दिलाया!

हेमंत मिश्रा स्टेट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने बताया कि जो भी दुकानदार आज ट्रेनिंग लिया है उसको ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो कि 2 साल के लिए मान्य रहेगा! जो दुकानदार ट्रेनिंग नहीं लिए उनको ट्रेनिंग के बारे में अभियान चलाकर बताया जाएगा साथ ही उन्हें भी ट्रेनिंग दिया जाएगा इस दौरान जिला समन्वय अनिवेश कुमार सिंह, मैनेजर सुनील कुमार पांडे , दीपक सिंह, राहुल पाठक, पवन पांडे व पचासों दुकानदार मौजूद रहे!
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad
