नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
03 अगस्त 2022:
बलिया थाना कोतवाली क्षेत्र सिविल लाइन चौकी के समीप व जिला सत्र न्यायालय के ठीक सामने अधिवक्ताओं ने न केवल जमकर प्रदर्शन किया बल्कि घंटो चक्का जाम कर आवागमन को भी प्रभावित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में दोनों तरफ से वाहन जाम के झाम में फंसे रहे तो वही गाड़ियों की लंबी कतार भी देखने को मिली।
इस दौरान स्कूली बस, सरकारी रोडवेज की बसे और एंबुलेंस समेत तमाम वाहन जाम के झाम मे को झेलते रहे। दरअसल मामला क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन में 11,57,770 रुपए के गबन के मामले को लेकर है। जिसे लेकर अधिवक्ताओं ने एफ आई आर दर्ज करने के लिए 2 महीने पहले बलिया पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन एफ आई आर दर्ज न होने के कारण अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त था जिसे लेकर आजा अधिवक्ताओं ने जिला सत्र न्यायालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया और घंटों चक्का जाम कर सड़क के दोनों तरफ से आवागमन को भी प्रभावित किया।
क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व एडवोकेट निर्भय नारायण सिंह ने एसपी,कोतवाल और सीओ सिटी पर साजिश का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज न करने का आरोप लगाया। कहा जब अधिवक्ताओं के फायर नहीं लिखी जाएगी तो आम जनता का क्या होगा। कहां हम जेल तक जाएंगे लेकिन हमारी f.i.r. लिखी जानी चाहिए। हालांकि घंटों अधिवक्ताओं के द्वारा चक्का जाम कर आवागमन को प्रभावित करने के बाद पुलिस प्रशासन अधिवक्ताओं की मांगे मान ली जिसके बाद चक्का जाम को समाप्त किया गया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad