नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
02 अगस्त 2022:
बलिया अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री एस. एन. वैस के कुशल पर्यवेक्षण में उपा0 पुलिस प्रशिक्षु /प्रभारी रसड़ा श्री उस्मान द्वारा गठित टीम के उ0नि0 राजकपूर सिंह, उ0नि0 सुशील कुमार मय फोर्स व SOG टीम प्रभारी उ0नि0 अजय यादव मय टीम को दिनांक 02.08.2022 को मुखवीरी सूचना मिली कि फर्जी नम्बर प्लेट लगे एक सफेद रंग की मारूती कार जो काफी मात्रा मे देशी शराब लेकर पकवाईनार होते हुए बिहार जाने वाली है।
इस सूचना पर बैरिकेटिंग कर रेलवे क्रासिंग के पास घेर कर पकड़ लिया गया। गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे मिले नाम व पता पुछा गया तो चालक ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र लालबदन यादव निवासी ग्राम धनईपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया व बैठे व्यक्ति नें जवाहर लाल यादव पुत्र स्व0 राजनरायन यादव निवासी धनईपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया बताया। जामातलाशी ली गयी तो जितेन्द्र के पास से 100 रूपये व 01 अदद तमंचा 315 बोर व जवाहर लाल यादव के पास से 80 रूपये नगद व एक अदद तंमचा 315 बोर व प्रत्येक तंमचा में एक-एक कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
गाडी चेक किया गया तो 30 पेटी टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद हुयी प्रत्येक पेटी 45 पाउच कूल 150 पाउच प्रत्येक 200 ML कुल ली0 में 270 लीटर बरामद हुआ। गाड़ी को ई-चालान एप्प के माध्यम से चेक किया गयो तो नम्बर स्कार्पियो का बता रहा था पूछताछ में बताये कि कूटरचना करके फर्जी नंम्बर लगाए हैं जिस पर वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। तथा अवैध शस्त्र व अवैध देशी शराब रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो नही दिखा सके अभियुक्तगणो को नियमानुसार समय करीब 9.55 बजे गढ़िया रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर थाना रसड़ा पर संबन्धित धाराओ पर मुकदमा पंजीकृत कर मा0न्यायालय रवाना किया गया।
मुकदमा पंजीकृत-
- मु0अ0सं0- 275/2022 धारा 419. 420.467.468.471 भादवि व 60(1)/63/72 आब0 अधि0 थाना रसड़ा, बलिया
- मु0अ0सं0 276/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा, बलिया
- मु0अ0सं0 277/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा, बलिया
अभियुक्त का नाम पता- - जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र लालबदन यादव निवासी ग्राम धनईपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया
- जवाहर लाल यादव पुत्र स्व0 राजनरायन यादव निवासी धनईपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया
गिरफ्तारी की स्थान/ दिनांक /समय- - गढ़िया रेलवे क्रासिंग के पास दिनांक 02.08.2022 समय 09.55 बजे थाना रसड़ा जनपद बलिया । #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad