नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
01 अगस्त 2022:
बलिया महावीरी झंडा कमेटी सिनेमा रोड द्वारा आज शस्त्र पूजा कार्यक्रम के तहत भव्य जुलूस निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद रही। दरअसल 11 अगस्त रक्षाबंधन को महावीरी झंडा पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन होना है।
जो कोरोना काल मे नही हो पाया। इस बार महावीरी झंडा पूजन कार्यक्रम को लेकर नगर के लोगो भारी उत्साह है। जिसकी तैयारियां जोरों शोर से है। शस्त्र जुलूस दौरान डीजे की धुन और रंगीन एलईडी लाइट पर बड़ी संख्या में युवक झूमते नजर आये। नगर में दर्जनों कमेटी है जिनके द्वारा महावीरी झंडा पूजन कार्यक्रम के दिन अखाड़ा कमेटी द्वारा शस्त्र और अस्त्र प्रदर्शन किया जाता उससे पहले शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन कमेटियों के द्वारा प्रशासन की निगरानी में की जाती है।
और प्रतिदिन युवा वर्ग शास्त्र5 प्रदर्शन को लेकर न केवल उत्साहित होता है बल्कि अभ्यास के माध्यम से तैयारी भी करते है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad