उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
24 जुलाई 2022:
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी गांव में एक अबोध मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले सर्प के के काटने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हिमांशु 6 पुत्र श्रीकिशुन निवासी कटौन्धी अपने घर के पास में खेल रहा था।
कि अबोध बालक हिमांशु को एक जहरीले सर्प ने काट लिया वही अबोध अचेत मासूम के मुहँ से झाग निकलते हुए अचेत अवस्था मे जब परिजनों ने अचानक अबोध बालक हिमांशु को देखा तो परिजनों में कोहराम मच गया । आनन फानन में स्वजनों की सहायता से इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया।
जहाँ इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया । वही अबोध की माँ का रो रो कर बुरा हाल है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad