उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
22 जुलाई 2022:
दुद्धी – डीआर होटल में ठहरे युवक को संदिग्ध परिस्थिति में युवती ने खिलाया जहरीला पदार्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में युवक भर्ती दुद्धी सोनभद्र डीआर होटल में ठहरे युवक अभिषेक कुमार विश्वकर्मा पुत्र शैलेश कुमार विश्वकर्मा निवासी चंपारण बिहार अज्ञात युवती के साथ होटल में ठहरा था l

कि साथ में ठहरी युवती ने युवक को कुछ जहरीला पदार्थ पिलाई युवक ने यह भी आरोप लगाया कि युवती उसकी हत्या करना चाहती है स्थानी लोगों द्वारा युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया हैं l उपचार के दौरान युवक ने फर्जी शारीरिक शोषण का झूठा आरोप की बात बताया l

और उक्त संदर्भ में पुलिस द्वारा दोनों को पूछताछ के लिए दुद्धी बुलाया गया है, वहीं उपचार कर रहे चिकित्सक विनोद कुमार ने बताया कि डी आर होटल दुद्धी में ठहरा युवक के जेब से होटल की चाभी, मोबाइल, और आधार कार्ड से चंपारण बिहार का होने की जानकारी हुई हैl जहरीला पदार्थ का सेवन मरीज को कराया गया और उपचार जारी है मेमो द्वारा कोतवाली दुद्धी को सूचना दे दी गई है l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
