उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
19 जुलाई 2022:
गढ़ के बार्डर क्षेत्र गांव बैरखड व कुदरी के जंगल से सटे कस्बे मे नक्सलियों के गतिविधियों को लेकर पुलिस अधीक्ष के दिशा-निर्देश पर आज मंगलवार को थान प्रभारीनिरीक्षक सूर्यभान के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ बार्डर क्षेत्र से लगे जंगलों में सघन कांबिंग किया। कांबिंग के दौरान थानाप्रभारी ने ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग भयमुक्त रहें और किसी भी अजनबी आदमी को अपने घरों में शरण न दें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपने घरों में, गांव में शरण न दें अगर कोई भी अपरिचित व्यक्ति आता है अथवा किसी भी प्रकार का कोई प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना तत्काल गांव के चौकीदार या हमारे मोबाइल नंबर पर दें।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad