उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
16 जुलाई 2022:
दुद्धी व्लाक के फुलवार गांव में सामुदायिक भवन पर शनिवार को यूथ क्लब रेनूकूट द्वारा आयोजित आचार्य खेलकूद प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें संच मुर्धवा, विंढमगंज, जामपानी, गौरा सिंगा, कोन, दुद्धी, के आचार्य भाई एवं बहने प्रशिक्षण प्राप्त किए और अंचल के इस अवसर पर अंचल के ग्राम स्वराज योजना प्रमुख छोटेलाल ने ए कल की रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा किए।
व्यास कथाकार धर्मेंद्र प्रसाद ने पांचों खेलों के संबंध विस्तार पूर्वक चर्चा किए। योगेंद्र कुमार ने दीवाल लेखन एवं वृक्षारोपण पर चर्चा किए ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश कुमार यादव ने नशा मुक्त एवं व्यसन मुक्त गांव बनाने पर विशेष चर्चा की और पूर्व बीडीस मुकेश कुमार गुप्ता ने एकल विद्यालय मे एक शिक्षक के संबंध में चर्चा की अंचल शिक्षा प्रभारी लाल बाबू जी ने आचार्यों को मौखिक पांच खेलों की परीक्षा ली।
शंभू नाथ ने हमारा एकल के 25 वाक्य पर विशेष उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं में जोश भर दी इस मौके पर मुन्नीलाल राजेश कुमार देव कुमार चौबे राधे श्याम श्याम बिहारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad