उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
15 जुलाई 2022:
दुद्धी, सोनभद्र- जनपद के खलियारी में गुरुवार की शाम अज्ञात हमलावरों द्वारा दो पत्रकारों पर फायरिंग कर की गई जानलेवा हमले के खिलाफ दुद्धी में पत्रकारों ने प्रदर्शन कर,ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं ने प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरुवार की शाम सरेआम ढाबे में चाय पी रहे दो पत्रकारों श्यामसुन्दर पांडेय व विजयशंकर पांडेय पर अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई।

फायरिंग की कड़े शब्दों में निंदा की। कहा कि जनपद में हौसला बुलन्द अपराधियों की धमक बढ़ती ही जा रही है।जिससे लोगों में डर एवं खौफ का माहौल पनपने लगा है। गुरुवार को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हुआ हमला कानून व्यवस्था को सीधा चुनौती है। मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन एसडीएम दुद्धी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा को सौंपकर, हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई।

इसके साथ ही घायल पत्रकारों को बेहतर चिकित्सा एवं सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। एसडीएम श्री मिश्रा ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री जी तक भेजने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पत्रकार उपेन्द्र तिवारी,देवेश मोहन, जितेन्द्र अग्रहरि, विष्णुकांत तिवारी, भीम जायसवाल, मदन मोहन तिवारी, रमेश कुमार यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
