मॉ बाप का जवान बेटा गया,पत्नी की मांग का सिंदूर गया,तीन मासूम बच्चियों के पिता का सिर से साया गया।
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
11 जुलाई 2022:
दुद्धी/सोनभद्र।दुद्धी नगर वार्ड नम्बर 3 निवासी 34 वर्षीय युवक ने आज अल सुबह अपने मकान में सीलिंग फैन की कड़ी में फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया।जानकारी के मुताविक मृतक मुकेश कुमार भारती(34)वर्ष पिता लल्लन भारती निवासी वार्ड 3 दुद्धी टीबी बीमारी से जूझ रहा था।की आज अल सुबह फांसी लगाकर अपना जीवन लीला समाप्त करली।
मॉ बाप का जवान बेटा गया,पत्नी की मांग का सिंदूर गया,तीन मासूम बच्चियों के पिता का सिर से साया गया।मैं बताते चलु की मृतक के तीन छोटे छोटे मासूम बच्चियां हैं आज ओ बच्चे बाप का यतीम हो गये और पत्नी भी बेवा हुई।
मौके वारदात पर पहुची कोतवाली के कस्बा इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि मृतक मुकेश कुमार टीबी बीमारी से पीड़ित था अपने मकान के पंखे के कड़ी में।फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस जांच में जुटी हैं पंचनामा कर पीएम के लिए मर्चरी हाउस के लिए भेज दिया गया हैं।वही मृतक के परिजनों का रोने विलखने से बुरा हाल हैं।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad