उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
06 जुलाई 2022:
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली पुलिस ने 135 बोतल शराब के साथ प्रातः अभियुक्त रमेश यादव पुत्र चंद्रजीत यादव निवासी सिसवा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ व अभियुक्त चंद्रसेन कुशवाहा पुत्र विश्वनाथ निवासी झाड़ों खुर्द थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र को देसी शराब 135 बोतल के साथ झारो खुर्द से गिरफ्तार किया गयाl
जिसके परिपेक्ष में मुकदमा आबकारी एक्ट के तहत पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया , ग्रामीण अंचल में अवैध तरीके से शराब फल फूल रहा है और युवा पीढ़ी का जीवन एवं कुटुंब बर्बाद हो रहे हैं,जिसे कस्बा इंचार्ज संजय कुमार सिंह एवं हमराहीयों के साथ पकड़ने में सफलता अर्जित की, यह अभियान जनहित में गांव गांव चलाए जाने की आवश्यकता हैl
जिससे अवैध शराब की गिरफ्त में आने से लोग बच सके और सरकार को राजस्व की हानि से बचाया जा सके l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad