सेवा समर्पण संस्थान द्वारा धूमा गांव में लगा स्वास्थ्य मेला
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
02 जुलाई 2022:
दुद्धी/सोनभद्र| 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव व 39 वे अन्तरराज्यीय स्वास्थ्य मेला सेवा समर्पण संस्थान कारीदाड़ की ओर से महर्षि चरक सेवा यात्रा के तहत ब्लॉक क्षेत्र के धूमा पंचायत भवन पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जहां अपैक्स संस्थान मिर्जापुर के 5 चिकित्सक डॉक्टर हर्षिता शर्मा डॉक्टर सराधना सिंह डॉ ऋतु डॉक्टर प्रतिमा वर्मा डॉक्टर सलमा बानो एवं राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज वाराणसी से 6 चिकित्सक की टीम में डॉ पूर्ति श्रीवास्तव डॉ प्रिया सिंह डॉक्टर रवि चौबे डॉ काजल सिंह डॉक्टर चंद्रिका सिंह डॉक्टर सिंपल शालू की टीम ने विभिन्न मर्जों से ग्रसित ग्रामीणों को निःशुल्क परामर्श दिया और उपचार किया|
दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ मेला शाम 6 बजे तक चला| इस दौरान कुल 93 ग्रामीणों के निःशुल्क परामर्श दिए गए व उपचार किये गए और साथ ही साथ सभी आए हुए ग्रामीण मरीजों को निशुल्क एलोपैथ व आयुर्वेद की दवा भी वितरण की गई ग्रामीणों को मुफ्त में दवा व इलाज मिलने के बाद उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कुराहट देखने को मिला और ग्रामीणों ने कहा कि आज अपने गांव में वाराणसी व मिर्जापुर के प्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा मुफ्त में इलाज कराने का अवसर सेवा समर्पण संस्थान बभनी के सौजन्य से प्राप्त हुआ
|इस मौके पर ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण जनता मौजूद रहें|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad