नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
06 जुलाई 2022:
योगी सरकार के वृक्षारोपण अभियान का असर बलिया में भी देखने को मिल रहा है। जहां नगर बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने स्कूली बच्चों और राहगीरों को पौधे बांटी। बलिया नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारे पुत्र के समान है।
लिहाजा वृक्षारोपड़ और उसकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। वही राहनगिरो को वृक्ष मिले वो खुश थे और उन्होंने कहा कि हम अपने घर मे ज्यादा से ज्यादा पौधे और वृक्ष लगाएंगे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad