नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
04 जुलाई 2022:
कहा, जरूरत पड़ी तो समस्या का हल निकालने लखनऊ से आएंगे इंजीनियर
बलिया। शहर में जल जमाव व अन्य समस्या को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह स्वयं गंभीर हैं। उन्होंने रविवार को शहर के अधिकांश हिस्सों में पैदल भ्रमण कर हल्की बरसात के बाद हालात का जायजा लिया। उन्होंने साफ कहा कि इस बार पिछले वर्षों की भांति जलजमाव से होने वाली समस्या नहीं होने दी जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो लखनऊ से इंजीनियर आएंगे और काफी हद तक समस्याओं का हल निकालेंगे।
नगर विधायक व मंत्री दयाशंकर सिंह शहर में पैदल भ्रमण करके नालियों की सफाई व जलभराव की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए । उन्होंने जनता से जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया । साथ ही जल निकासी में अवरोध और नालियों का निरीक्षण स्वयं करके आम लोगो को भरोसा भी दिलाया कि पिछले वर्षों की तरह इस साल जलभराव नही होने दिया जायेगा ।
श्री सिंह शनिचरी मंदिर से चौक तक पैदल भ्रमण करते हुए और लोगो की परेशानी को सुनते हुए जपलीनगंज दुर्गामंदिर पहुंच कर नालों की साफ सफाई का जायजा लिया ।
इसके बाद श्री सिंह काजीपुरा में भी भ्रमण कर जल भराव न हो, इसके लिये लोगो से मिले और उनकी परेशानियों को ध्यान से सुना । मंत्री ने आश्वासन दिया कि जलभराव से जल्द से जल्द निजात दिलाने का प्रयास करूंगा । भ्रमण के समय काजीपुरा के सभासद शमशाद कुरैसी भी मौजूद रहे । इस बार मंत्री दयाशंकर सिंह जलभराव न हो इसके लिये युद्ध स्तर पर प्रयास रत है।
मंत्री ने बातचीत में कहा कि इस बरसात में शहर जलभराव से मुक्त रहे, इसके लिये मै पूरी तरह से प्रयासरत हूं । मुझे नगर के लोगों ने जो भी परेशानियां बतायी है, उसको दूर कराने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करूँगा ।सबसे ज्यादे जलभराव से प्रभावित सिविल लाइन क्षेत्र में मंत्री श्री सिंह के प्रयास से एनसीसी तिराहा से कुंवर सिंह चौराहा विकास भवन होते हुए कटहर नाला तक नाला निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad