नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
01 जुलाई 2022:
बलिया डाक्टर डे के अवसर पर इनरव्हील क्लब के बैनर तले सदर अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा दिवाकर सिंह के देखरेख में रक्त दान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लबों के सदस्यों ने दो यूनिट रक्तदान किया।तथा ट्रामा सेंटर के पास आम ,एवं छायादार वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा दिवाकर सिंह, डा अमिता सिंह,डा आशु सिंह,डा वी पी सिंह,डा विनेश कुमार,डा सौरभ सिंह को , बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने कहां कि संस्था के सदस्यों ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को सभी के सहयोग से गरीब बच्चों के पढाई, बीमार व्यक्ति के इलाज, सहित तमाम जनहित के कार्य में चढ़ बढ़ कर भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में,सरिका सिंह, अर्चना गुप्ता ,जया सिंह,नीना सिंह, महेंद्र कौर, प्रियंवदा ,आरती ,अग्रवाल, उषा गुप्ता, नीलिमा सिंह ,रीना सिंह, शैल ,अग्रवाल, कविता सिंह, माया कल्पना, मनीषा, पिंकी ,ऊषा पांडेय,आदि ने सहभागिता किया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad