नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
01 जुलाई 2022:
नगर में भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा शुक्रवार को बाजे बाजे ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से निकली गई। इससे पूरा नगर भक्तिमय हो गया। बाबा बालेश्वर मंदिर तिराहा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली। नगर भ्रमण के दौरान रथ को खींचने के लिए भक्त काफी उतावले दिखे।
भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा का विग्रह गर्भ गृह से विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद रथ पर आरूढ़ कराई गई। वैष्णव परिवार के स्व. कमलेश्वर प्रसाद बरनवाल के पूर्वजों द्वारा 1901 में स्थापित मंदिर से प्रत्येक वर्ष आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को पुरी के जगन्नाथ के रथयात्रा के तर्ज पर नगर में भी शोभायात्रा निकालने की परंपरा प्रारंभ हुई। इसमें सागौन, शीशम से बने रथ का वजन लगभग तीन टन है।
यह रथ यात्रा मंदिर से आरती के पश्चात निकाली गई। हजारों की संख्या में महिला व पुरुषों ने रथ को ढकेलते हुए मंदिर से मालगोदाम, स्टेशन, चौक गुदरी बाजार, लोहापट्टी होते हुए वापस आए। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।जिन-जिन रास्तो से भगवान जगन्नाथ की शोभा रथ गुजरी वहां भक्त पूजा अर्चना करते नजर आये। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतेजाम भी देखने को मिला।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad