नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
24 जुलाई 2022:
बलिया शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 166वीं जयंती शनिवार को मनाई गई। जापलिनगंज स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया साथ ही उन्हें याद भी किया गया।
नगर पालिका परिषद के प्रत्याशी निषिध श्रीवास्तव “निशु” व सूरज तिवारी ने उनके बताएं हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया! निशु ने बताया कि कम उम्र में ही चंद्रशेखर आजाद की लड़ाई में कूद गए। पहली बार गिरफ्तार होने पर उन्हें 15 कोड़ों की सजा दी गई। हर कोड़े के वार के साथ वंदे मातरम और महात्मा गांधी के जय का स्वर बुलंद किया!
इस मौके पर सागर सिंह राहुल( समाजसेवी), रूपेश चौबे, विवेक वर्धन पाण्डेय,विवेक ओझा, राज प्रकाश, राहुल उर्फ मांझील, कन्हैया अग्रवाल, राजन, दीपू पाठक, आर्यन, साधु दुबे, अंकित वर्मा, विशाल सिंह, संजय श्रीवास्तव, व दर्जनों लोग मौजूद रहे! रामधनी सिंह जापलिगंज चौकी इंचार्ज ने जयंती को शांतिपूर्वक समापन करवाया!
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad