नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
19 जुलाई 2022:
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय द्वारा चोरों, लुटेरों व नकबजनों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री डी0पी0 तिवारी महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बाँसडीह श्री राजेश तिवारी के कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सहतवार द्वारा मय हमराहियान के आज दिनांक 19.07.2022 की रात्रि करीब 03.40 बजे सुरहिया गाँव की पुलिया के पास डकैती की योजना बनाते समय पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर करने के बावजूद 05 अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से पिकअप नं0 UP 61AT 9658 पर लदा हुआ थाना सहतवार व थाना रेवती में पंजीकृत चोरी/ नकबजनी से सम्बन्धित दिनांक 13.07.2022 की रात विसौली रोड के किनारे स्थित वादी श्री तेजनरायन कुँवर के खेत से चोरी किये गये एक अदद दो चक्का डीजल इंजन व दिनांक 19.03.2022 को सहतवार रेलवे स्टेशन के सामने स्थित संकल्प किड्स केयर एकेडमी थाना सहतवार जनपद बलिया से चोरी किये गये दो अदद सीलिंग फैन व दिनांक 04/05.04.2022 की रात कम्पोजिट विद्यालय महाधनपुर थाना सहतवार जनपद बलिया से चोरी किये गये एक अदद गैस सिलेण्डर व चूल्हा व दिनांक 04/05.03.2022 की रात वादी श्री टुनटुन पटेल पुत्र रामनाथ पटेल निवासी वार्ड नं0 09 नगर पंचायत रेवती थाना रेवती जनपद बलिया के घर के सामने खड़े ई- रिक्शा की चोरी किये गये बैटरी के बिक्री के 1800-/ रुपये नकद तथा पुलिस टीम पर फायर किये गये एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद कर अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 205/2022 धारा 399,402,411,414,307,34 भादवि थाना सहतवार जनपद बलिया ।
- मु0अ0सं0 206/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सहतवार जनपद बलिया ।
- मु0अ0सं0 83/2022 धारा 379,411 भादवि थाना रेवती जनपद बलिया ।
- मु0अ0सं0 92/2022 धारा 380,411 भादवि थाना सहतवार जनपद बलिया ।
- मु0अ0सं0 102/2022 धारा 380,411 भादवि थाना सहतवार जनपद बलिया ।
- मु0अ0सं0 203/2022 धारा 379,411 भादवि थाना सहतवार जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त- - संजय यादव पुत्र देवनरायण यादव निवासी सोरम थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
- कौशल उर्फ छोटू यादव पुत्र सुग्रीव यादव निवासी बलेउर थाना सहतवार बलिया
- रविन्द्र बिन्द पुत्र सुब्बा बिन्द निवासी हकीमपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
- धर्मेन्दर कुमार वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश कुमार वर्मा निवासी नेका राय का टोला थाना बैरिया जनपद बलिया
- मनोज कुमार बिन्द पुत्र रामलखन बिन्द निवासी हकीमपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्तगण के पास से पीकप नं0 UP 61AT 9658 पर लदा हुआ थाना सहतवार व थाना रेवती में पंजीकृत चोरी/ नकबजनी से सम्बन्धित चोरी किये गये सामान-
(1) एक अदद दो चक्का डीजल इंजन
(2) दो अदद सीलिंग फैन
(3) एक अदद गैस सिलेण्डर व चूल्हा
(4) ई- रिक्शा की चोरी किये गये बैटरी के बिक्री के 1800-/ रुपये नकद
(5) पुलिस टीम पर फायर किये गये एक अदद तमंचा .315 बोर
(6) एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद । - #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad