नवलजी, बलिया
दिनांक-16-07-2022
एंकर-छात्रों के आखो से छलकते आंसू और करुण क्रन्दन का ये दृश्य दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्ते यानी छात्र और शिक्षक के बीच आत्मीयता की पराकाष्ठा को दिखा रहा है।वायरल वीडियो बलिया के शिक्षा क्षेत्र चिलकहर का है, जो यह बताने के लिए काफी है कि सरकारी स्कूल के बच्चे अपने शिक्षकों को कितना प्यार करते हैं।
शिक्षकों के प्रति बच्चों का लगाव कितना होता है, यह इस वीडियो में साफ दिख रहा है। यहां के बच्चे जहां अपने अपने प्रिय शिक्षक को फेयरवेल देते समय फूट-फूट कर रो रहे है, वहीं शिक्षक भी बच्चों को सीने से लगाकर बिलख रहे है। शायद एक शिक्षक के लिए इससे बड़ी कमाई कुछ और नहीं हो सकती, जब उनके ट्रांसफर पर बच्चे न सिर्फ भावुक हो, बल्कि गले लगकर रोये भी। आपको बता दें कि बलिया के शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय कलना पर तैनात शिक्षक मनीष यादव के तबादले के बाद विद्यालय पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।
विदाई समारोह के दौरान बच्चे अपने आंसू रोक नही पाए और शिक्षक को पकड़कर फूटफूट कर रोने लगे। बच्चों को रोते देख मनीष भी अपने आंसू रोक नही पाए और उनकी आंखों से भी अश्रुधारा बहने लगी । मनीष यादव इस विद्यालय पर साल 2018 से तैनात थे और बच्चों को पूरे मनोयोग से पढ़ाने का काम करते थे ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad