नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
06 जून 2022:
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार पाण्डेय एवं जिला प्रशासनिक अधिकारी योगेश पाण्डेय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला अस्पताल स्थित कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जलवायु, वन, वन्यजीव और जैव विविधता के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की सबसे अपील की। उन्होंने कहा कि विकास एवं पर्यावरण के बीच संतुलन बनाकर, प्राकृतिक संसाधनों का दोहन सीमित कर एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर ही आने वाली पीढ़ियों को सुखद एवं सुरक्षित भविष्य दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जहां हरियाली होगी वहीं अच्छी वर्षा होगी, अच्छी फसल होगी, अच्छा उत्पादन होगा और खुशहाली आएगी। वृक्षारोपण को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य बनाकर ही हम पर्यावरण रूपी इस अमूल्य धरोहर को बचाकर रख सकते हैं।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #worldenvironmentday #ballia #uttarpradesh #ahmedabad