अनियंत्रित कमांडर खाई में गिरते हुए पेड़ में फ़सी,दो घायल
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
25 जून 2022:
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रजखड़ घाटी पर एक दर्शनार्थियों से सवार कमांडर जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरते हुए पेड़ में फ़स गयी |गनीमत था कि उस पर सवार कुल 11 लोग बाल बाल बच गए , घटना में नंदू प्रजापति निवासी सिलिदाग थाना रमुना व 38 वर्षीय रामजन्म प्रजापति पुत्र लक्ष्मण प्रजापति ग्राम करके थाना रमुना दोनों को चोटें आई है जिनका इलाज चल रहा है|
घायल नन्दू ने बताया कि वे सब सिकंदराबाद कैमूर बिहार से दर्शन करके वापस डंडई जा रहे थे। 5 महिला व छह पुरुष कमांडर जीप पर सवार थे कि रजखड़ घाटी उतरते वक्त कमांडर अनियंत्रित हो गई जिससे वाहन पर सवार लोग घबरा गए इनमें से एक सवार घबराकर नियंत्रण खो बैठा और सड़क से नीचे गिर पड़ा वहीं जीप खाई में गिरते हुए पेड़ से टकरा गई |108 एम्बुलेंस की सहायता से मुझे समेत एक अन्य घायल को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया |
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad