दोनों टीमों ने एक के गोल मारे
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
14 जून 2022:
दुद्धी सोनभद्रl. आज सोमवार को राम टाउन क्लब में प्रथम बार महिला फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गयाl आज प्रथम पाली फुटबॉल टूर्नामेंट प्रयागराज और बलिया के बीच खेला गया जिसमें पहली पाली में बलिया ने प्रयागराज को एक गोल दाग दी है वहीं दूसरी पाली में प्रयागराज ने बलिया को कड़े मुकाबले के बीच एक गोल दागेl जिसके चलते आज का मैच दोनों बराबरी पर खेल समाप्त हुआll
महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने फीता काटकर फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज कियाl l मुख्य अतिथि तहसीलदार वृजेश कुमार वर्मा ने फुटबॉल टूर्नामेंट के समाप्ति के बाद खिलाड़ियों और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुद्धी में पहली बार महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कियाl जिसके लिए सभी आयोजकों को धन्यवाद दीय l उन्होंने कहा कि नगर में पहली बार महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया l वही बेटियों ने फुटबॉल टूर्नामेंट मैं अपने उत्कृष्ट जौहर दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित कियाl विशिष्ठ अतिथि दुद्धी चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी ने कहा कि नगर में पहली बार महिला टूर्नामेंट का आयोजन कर आयोजक मंडल ने सराहनीय कार्य किया है जो आने वाले दिनों में यादगार खेल का फल होगाl उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बालिकाओं के आने वाले दिनों में यह खेल एक प्रेरणादायक होगाl फुटबाल कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव सचिव जितेंद्र चंद्र वंशी शिवशंकर एड राफे खा अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गयाl
मैच बलिया और प्रयागराज के बीच खेली गईl दोनो टीमों ने एक एक गोल कर बराबरी में रहाl इस मौके पर रामलोचन तिवारी एड जगदीश जायसवाल प्रेम चंद एड सिविल बार संघ के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा नंद लाल एड रामेश्वर राय रामपाल जौहरी दिलीप पांडे मनोज मिश्रा मकसूद आलम कमलेश मोहन कमल कमलेश मनीष जयसवाल, गौस मोहम्मद खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहेl
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad