उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
09 जून 2022:
टूर्नामेंट समापन के बाद शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन
दुद्धी सोनभद्र. खेल मैदान टीसीडी ग्राउंड पर प्रादेशिक महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 13 जून दिन सोमवार से प्रारंभ होगा, जो 15 जून तक चलेगा lप्रथम दिवस सायं कालीन 4:00 बजे से दो मैच खेला जाएगा एवं दिनांक 14 जून दिन मंगलवार को प्रथम पाली में प्रातः 7:00 बजे से 8:30 बजे तक मैच खेला जाएगा व दूसरा मैच सायं कालीन 4:00 बजे से 5:30 बजे तक खेला जाएगा,l 15 जून दिन बुधवार को सायं कालीन मैंच 4:00 बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा, तत्पश्चात विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत आयोजक मंडल द्वारा किया जाएगाl
टूर्नामेंट समापन के उपरांत रात्रि 7:00 बजे से कवि सम्मेलन का आगाज होगा कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग एवं श्रृंगार रस से ओतप्रोत श्रोताओं के लिए कवि उपलब्ध होंगे l प्रथम महिला फुटबॉलटूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएफओ मनमोहन मिश्रा प्रभागीय वनाअधिकारी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेंद्र कुमार मिश्रा होंगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता फुटबॉल कमेटी दुद्धी के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव होगें l आप सभी नगरवासी क्षेत्रवासी भारी संख्या में पहुंचकर खेल के आयोजन सफल बनावे l इस आशय की जानकारी कमेटी के सचिव जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी द्वारा दी गई है l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad