उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
01 जून 2022:
अवैध बालू खनन व परिवहन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा-सूर्यभान
विंढमगंज सोनभद्र।, थाना क्षेत्र के अंर्तगत हरनाकछार ग्राम पंचायत में मालिया नदी पानी टंकी के पास दिन में लगभग 10 बजे ट्रेक्टर से बालू खनन व परिवहन कर रहे थे कि गुप्त सूचना पर पहुंचे विंडमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान हमराही के साथ धर दबोचा तथा नदी से अवैध बालू खनन व परिवहन से संबंधित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।
ग्रमीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत हरनाकछार ग्राम पंचायत में मलिया नदी जल निगम पानी टंकी के पास अवैध खनन किया जा रहा है अवैध बालू लदी ट्रैक्टर के परिवहन होने से मेन रोड से मलिया नदी तक बनी सीसी रोड को भी नुकसान पहुंच रहा है आज मंगलवार को सुबह लगभग 10:00 बजे दिन में मलिया नदी में लेबर द्वारा बालू को ट्रैक्टर पर लोडिंग करा कर के गांव में बिक्री किया जा रहा था अवैध बालु खनन व परिवहन करने से मलिया नदी लगभग 1000 मीटर लंबाई और 5 फुट से ऊपर गहरा तक बालु निकाल कर बेच दिए हैं।
गुप्त सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने मलिया नदी में बालू लोड कर रहे ट्रैक्टर को धर दबोचा तथा मौके से ट्रैक्टर ड्राइवर भागने में सफल रहा प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अवैध बालू खनन व परिवहन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा पकड़े गए ट्रैक्टर के खिलाफ बालू खनन व परिवहन से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad