नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
15 जून 2022:
बलिया राघवेन्द्र प्रताप खरवार समाज सेवी खरवार समाज के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदया को जनपद के सभी तहसीलों में खरवार जाती के व्यक्तियो का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी कराने की मांग की।
मांग पत्र सौपते हुए वार्ता कर्म में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि प्रदेश शासन एवम समाज कल्याण अनुभाग 3 उत्तर प्रदेश द्वारा बार बार शासनादेश जारी करते हुए जाती प्रमाण पत्र निर्गत करने का आश्वासन दिया गया है।
लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा जाती प्रमाण पत्र जारी नही करते हुए,शासनादेशों का खुलेयाम उलंघन करते हुए खरवार समाज के साथ भेदभाव एवम उपेक्षित कर रहे है।, जाती प्रमाण पत्र के अभावमे खरवार जाती के लोगो को कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है,अबिलम्ब जाती प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की गई ,धनन्जय खरवार, शिवशंकर खरवार, अखिलेश खरवार, अंकित खरवार, छोटू खरवार, बाबूराम खरवार, संजय खरवार मौजूद रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad