नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
06 जून 2022:
आज दिनांक 05.06.2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रीमान् जिलाधिकारी जनपद बलिया श्री इन्द्र विक्रम सिंह व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर द्वारा जनपद के थाना सुखपुरा के ग्राम देवकली में वृक्षारोपण किया गया । इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बलिया जनपद वासियों को संदेश देते हुए कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं ।
अतः न केवल हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरान्त उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है । पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है । इसके साथ जनपद के समस्त थानों, चौकियों, पुलिस कार्यालयों पर भी वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #balliapoliceworldenvironmentday #ballia #uttarpradesh #ahmedabad