नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
27 जून 2022:
बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन मालगोदाम रोड पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक मकान के दूसरे मंजिल के खिड़की से काले धुओं का गुबार निकल रहा था।
स्थानीय लोगो की माने तो लोगो ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। दरअसल स्टेशन मालगोदाम रोड पर साई मन्दिर के पास बलिया आर्म्स कारपोरेशन दुकान के दूसरे मंजिल पर तड़के सुबह राहगीरों ने खिड़की से निकल रहे धुंवो के गुबार को देखा जिसके बाद स्थानीय आस पास के लोगों में हड़कम मच गया।
जिसके बाद लोगो ने दुकान मालिक के साथ ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गनीमत रही कि मकान में कोई मौजूद नही था। लोगो ने आशंका जताई की बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में आग लग गया जिसके बाद सूचना मिलते ही इलाके की बिजली काट दी गई मकान के दूसरे मंजिल पर आग लगने से काफी समान जल कर राख हो गया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad