नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
14 जून 2022:
बलिया जीआरपी पुलिस को गुम हुई मोबाइलों के मामले में सफलता हाथ लगी है। जहां गुमसुदगी की दर्ज रिपोर्ट के तर्ज पर कुल 10 मोबाइल अलग-अलग जगहों से बरामद की गई।
वही आज जीआरपी पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कराने वाले मोबाइल स्वामियों को बुला कर उनका मोबाइल सुपर्द किया। मोबाइल स्वामियों की माने तो किसी का 1 साल, किसी का 2 साल पहले मोबाइल खो गया था।
जिसकी रिपोर्ट जीआरपी पुलिस को देकर गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था जहां आज अपना मोबाइल पा कर काफी खुश दिखे। और जीआरपी पुलिस का धन्यवाद कहा।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad