नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
13 जून 2022:
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना गड़वार पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि थाना गड़वार के उ0नि0 श्री गिरिजेश सिंह व उ0नि0 फूल चन्द्र मय फोर्स द्वारा दिनांक 11.06.2022 को मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की हुई मोटरसाइकिलों को नंबर प्लेट बदलकर बेचने ले जा रहे 05 नफर अभियुक्तों (1. लालबाबू उर्फ तुफानी राम पुत्र विजेन्द्र राम निवासी सिकरिया थाना गड़वार जनपद बलिया 2. शनी पासवान पुत्र सुरेन्द्र पासवान सा0 बहादुरपुर कारी थाना गड़वार जनपद बलिया 3. मन्जय दास पुत्र रामललित सा0 पियरही थाना गड़वार जनपद बलिया 4. असलम खान पुत्र इम्तियाज सा0 पियरही थाना गड़वार जनपद बलिया 5. सोनू शर्मा पुत्र स्व0 नथुनी शर्मा सा0 तीखा थाना फेफना जनपद बलिया) को पडवार नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के पास से चोरी की 05 अदद मोटरसाइकिल व अभियुक्त सोनू शर्मा के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।
उपरोक्त अभियुक्तणों के विरूद्ध थाना गड़वार द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
सम्बन्धित अभियोग-
- मु0अ0सं0- 180/2022 धारा 411/413/420/467/468/471 भादवि थाना गड़वार बलिया ।
- मु0अ0सं0 181/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गड़वार बलिया । #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad