नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
10 जून 2022:
बलिया राष्ट्रीय समानता दल उ0प्र0 द्वारा वर्तमान समय में सरकार का गलत नीतियों के कारण जनता त्रस्त है। इसके विरोध में राष्ट्रीय समानता दल देश व जनहित को ध्यान में रखते हुए निम्न मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सीताराम प्रधान ने तथा संचालन प्रदेश महासचिव सरदार कन्हैयालाल सिंह निम्न मांगों को लेकर किया गया।
आओ सामाजिक न्याय का देश बनावे।आर्थिक प्रजातंत्र सामाजिक न्याय का स्तम्भ है इसलिए मतदाता सुरक्षा भत्ता लागू किया जाए।सम्राट अशोक कालिन 84000 बौध बिहारों का खोज कराकर बौध भिक्षुओं को सौंपा जाय। जातिय जनगणना पूरे देश में करायी जाए, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो।सम्पूर्ण शिक्षा मुक्त एवं एक समान किया जाए। रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित किया जाए।निजीकरण बन्द किया जाए तथा उसको राष्ट्रीयकृत किया जाए। देश में रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए।
प्रतियोगी परीक्षा को शुल्क मुक्त किया जाए।सभा में मुख्य रूप से कन्हैया प्रसाद मौर्य महीपाल सिंह कमलेश वर्मा उदय नरायन, उपेन्द्र मौर्य, प्रेमचन्द्र वर्मा, नन्दलाल मौर्य, लालू राम, केदार मौर्य, विश्वजीत वर्मा, रामनाथ मौर्य, रवि वर्मा, बालेश्वर प्रसाद मौर्य, कमलेश सिंह, राजकुमार, संजय, पंकज, छेदी लाल उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad