नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
09 जून 2022:
बलिया बड़ौदा यू.पी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 75 आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान मनाये जा रहे आइकोनिक वीक (06-12 जून) के उपलक्ष्य में बैंक कर्मियों द्वारा बाइक रैली निकाली गयी|
जो कि शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर बैंक कर्मियों द्वारा लोगो को वित्तीय साक्षरता एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे ,बैंक के विभिन्न योजनाओ यथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा ,अटल पेंशन योजना बीमा एवं बैंक के अन्य जमा एवं ऋण उत्पादों के विषय में जानकारी दी गयी|
इसी क्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शशि भूषण जी द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी|
इस कार्यक्रम में राजेश सिंह,विबुधेश राय, दुर्गेश द्विवेदी, शिव शंकर पाण्डेय, विक्रमादित्य सिंह ,अनिल शुक्ला नितिन डबराल, भैया समीर सिंह, , दीपक सिंह, पियूष शाही, अमित गुप्ता ,रघुबीर सिंह ,इशांक सिंह,सत्येन्द्र धुसिया, अंकिता सिंह, खुशबू पाण्डेय एवं समस्त बैंक कर्मी उपस्थित रहे|
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad