नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
08 जून 2022:
बलिया। जिले के जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह अलीगढ़ के नये जिलाधिकारी बनाये गये है। बलिया के जिलाधिकारी के रूप में 2008 बैच की आईएएस अधिकारी सौम्या अग्रवाल जिले की कमान सौंपी गयी है आप जिले की दूसरी महिला जिलाधिकारी है। अभी डीएम बस्ती के पद पर कार्यरत थीं। इसके पूर्व सौम्या अग्रवाल में उन्नाव की जिलाधिकारी और महराजगंज की सीडीओ तथा केस्को व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक रह चुकी है।
लखनऊ में प्राथमिक से लेकर इंटर तक की शिक्षा ग्रहण करने वाली सौम्या अग्रवाल के पिता रेलवे में सिविल इंजीनियर रहे। साफ्टवेयर इंजीनियर सौम्या अग्रवाल पुणे में एमएनसी में नौकरी करने के बाद दो वर्ष लंदन में कम्पनी के तरफ से कार्य करने के दौरान सिविल सेवा की तैयारी के लिये 2006 में इस्तीफा देकर लखनऊ वापस चली आई थी।
अपनी प्रशासनिक क्षमता को उजागर करते हुए जिन जनपदों में इनका कार्यकाल गुजरा है उसने विकास और न्याय के मामले में आपने अपनी अलग पहचान बनाई है। जनपद वासियों को भी उनसे बहुत सारी उम्मीदें हैं। वे शीघ्र ही यहां के जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad