नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
08 जून 2022:
बलिया मंगलवार की दिन चिलचिलाती धूप में कई घंटों तक फ्लाईओवर पर लगी रही जाम! लाख प्रयास के बाद भी नगर मे जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा है! जाम से बचने के लिए अच्छी खासी संख्या में पुलिस और अन्य कर्मचारी की तैनाती है!
इसके बावजूद भी फ्लाईओवर पर कई घंटे तक लग रही है जाम लेकिन बलिया यातायात इंस्पेक्टर विश्वदिप सिंह ने चिल्लाती धूप में कई घंटों तक प्रयास के बाद जाम से लोगों को निकाला जिससे कि बलिया की जनता ने उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया!
जाम में कई गाड़ियां फंसी नजर आए जिसे पीआरडी के जवानों ने खींच कर बाहर निकाली साथ ही कई गाड़ियां जाम में बंद हो गई उसे भी बाहर निकाली गई इस जाम में पीआरडी के जवानों का भी बड़ा योगदान देखने को मिला!
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad