नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
08 जून 2022:
बलिया टाउन पॉलिटेक्निक में कैंपस सेलेक्शन के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन किया गया ।जिसमें ऑटो सेक्टर की देश की प्रतिष्ठित कंपनी जय भारत मारुति ऑटो लिमिटेड कंपनी अहमदाबाद,गुजरात द्वारा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के सरकारी तथा अनुदानित पॉलिटेक्निक कॉलेजों से 2015 से 2021 तक के पास आउट छात्र छात्राएं तथा 2022 में पढ़ रहे अंतिम वर्ष के छात्र/ छात्राओं का साक्षात्कार के माध्यम से कैंपस सेलेक्शन किया गया।
इस सेलेक्शन को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस रोजगार मेले में टाउन पॉलिटेक्निक बलिया के अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक जिगीरसंड बलिया, राजकीय पॉलिटेक्निक मऊ, राजकीय पॉलिटेक्निक गाज़ीपुर ,राजकीय पॉलटेक्निक बस्ती,राजकीय पॉलटेक्निक गोरखपुर के कुल 214 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किए। सेलेक्शन हेतु जे बी एम कंपनी के एच० आर ० एक्जीक्यूटिव शीशराम निठारवाल, तकनीकी इंजीनियर जय प्रकाश ने प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया।
संस्था के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर इंजीनियर विजय कुमार सिन्हा के अथक प्रयास से पूर्वांचल के इस पिछड़े इलाके में ऐसा प्लेसमेंट संभव हो पा रहा हैं। पहले कंपनियां यहां नहीं आया करती थी। विगत तीन वर्षो से संस्था में प्लेसमेंट की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो रही हैं। इसके माध्यम से अबतक सैकड़ों छात्र- छात्राएं रोजगार पा चुके है। इस कैंपस सलेक्शन प्रोग्राम में प्रधानाचार्य ई० ब्रज भूषण, श्री अनिल कुमार शर्मा, लेफ्टिनेंट रविशंकर ,राकेश कुमार यादव ,श्री दिग्विजय नारायण सिंह आदि प्रवक्ता गणों ने विशेष सहयोग रहा।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad