उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
07 May 2022:
दुद्धी सोनभद्र करोना काल से त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन 1575 – 1576 का बरवाडीह से टनकपुर संचालन व जबलपुर पटना लिंक एक्सप्रेस पूर्व की भांति विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराओ करने, सवारी पैसेंजर गाड़ी का सायं कालीन पूर्व की भांति चुनार,चोपन से बरवाडीह संचालन करने, सवारी गाड़ी पैसेंजर में एक्सप्रेस का किराया बंद कर पैसेंजर का किराया लिए जाने संदर्भित
4 सूत्री मांग पत्र संयुक्त बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा सचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, सिविल बार एसोसिएशन वरिष्ठ गवर्निंग काउंसिल सदस्य संतोष कुमार टंडन एडवोकेट, शिव शंकर एडवोकेट, नंदलाल गुप्ता एडवोकेट दिलीप कुमार पांडेय एडवोकेट जीवन राम चंद्रवंशी एडवोकेट, संजय कुमार यादव एडवोकेट, गोविन्द अग्रहरी,रविंद्र कुमार यादव एडवोकेट, अभिनाथ यादव एडवोकेट व स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष संवाददाता रवि सिंह, संवाददाता राफे खान एवं व्यापार मंडल दुद्धी सचिव सुरेंद्र कुमार गुप्ता, दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय लाल मौर्य, अवधेश कुमार जयसवाल, गणेश लाल अग्रहरी,अजय कुमार सहित दर्जनों लोग ने जोरदार नारेबाजी करते हुए दुद्धी रेलवे स्टेशन मास्टर शैलेश कुमार सिंह को ज्ञापन चेयरमैन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली व डीआरएम रेलवेमंडल धनबाद, के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा l
और रेलवे का परिचालन शीघ्र चालू करने की मांग की l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad