19267 बच्चों और 5941 गर्भवती का हुआ टीकाकरण
नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश) 14 May 2022:
जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान का तीसरा चरण चार से 12 मई तक चलाया गया। सरकार नवजात शिशुओं और बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने में जुटी है। यदि बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण समय से कराया जाए तो वह जीवन भर स्वस्थ और खुशहाल रहेंगे। यह कहना है उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ शशि प्रकाश का।
डॉ प्रकाश ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 106 फीसदी बच्चों और 135 फीसदी गर्भवती का टीकाकरण किया गया। अभियान में मुख्यतः दो तरह के बच्चों को शामिल किया गया था। पहला लेफ्ट आउट – जिन बच्चों को एक भी टीका नहीं लगा है। दूसरा ड्राप आउट – ऐसे बच्चे जिन्होंने एक या दो टीके लगवाने के बाद बीच में अन्य टीके नहीं लगवाये। इसके साथ ही नवजात शिशुओं को भी टीकाकरण से आच्छादित किया गया है।
उन्होने बताया कि अभियान के तहत तीसरे चरण में जन्म से लेकर दो वर्ष तक के 18186 बच्चों और 4380 गर्भवती को चिन्हित किया गया था, जिसमें 19267 बच्चों एवं 5941 गर्भवती का टीकाकरण किया गया। अभियान के तहत ब्लॉक में 2271 सत्र लगाए गए। इससे पूर्व चार अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलाए गए दूसरे चरण में लक्ष्य के सापेक्ष 138 फीसदी बच्चों एवं 143 फीसदी गर्भवती का टीकाकरण किया गया। इस दौरान 2359 सत्र आयोजित किए गए थे।
डॉ प्रकाश ने बताया कि अभियान के तहत नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे- पोलियो, खसरा-रूबेला, डायरिया, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाव के टीके लगाए गये। बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है।
अभियान में ईट-भट्ठों और निर्माण साइटों पर रहने वाले परिवारों के टीकाकरण पर जोर दिया गया, क्योंकि इन दोनों स्थानों पर रहने वाले परिवार एक से दूसरे जगह स्थानांतरित होते रहते हैं। इसलिए सामान्य अभियान के दौरान इनके छूट जाने की आशंका बनी रहती है। टीकाकरण न होने वाले या फिर आंशिक टीकाकरण वाले बच्चों को अभियान के तहत 11 तरह की बीमारियों से बचाने वाले टीके लगाए गए।
टीके लगाए गए:-
ओपीवी, हेपिटाइटिस- बी, बीसीजी, पेंटा, रोटा, आईपीवी, टेटनेस, मिजिल्स,जे०ई०, विटामिन ए, डीपीटी आदि टीके लगाए गए।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad