नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश) 27 May 2022:
- यूनिवर्सिटी में निर्माण कार्य की शुरुआत ही देर से होने पर भड़के
बलिया: जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में हो रहे बिल्डिंग निर्माण और गर्ल्स हॉस्टल निर्माण का स्थलीय निरीक्षण मंडलायुक्त ने गुरुवार को किया। कार्य की प्रगति अभी नहीं के बराबर होने पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि यूनिवर्सिटी का यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता वाला काम है और इसमें दो महीने में कार्य की कोई प्रगति नहीं होना अत्यंत आपत्तिजनक है।
उन्होंने कहा कि 15 करोड़ मिल भी चुका है, इसके बावजूद लेटलतीफी के कारण लागत बढ़ती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। चेताया कि बरसात होने के पहले अगर अपेक्षित प्रगति नहीं दिखे तो उससे गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें। हालांकि, गर्ल्स हॉस्टल निर्माण की प्रगति को लेकर उन्होंने संतोष जाहिर किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एसएन पाल, अतुल सिंह आदि थे।
कटहल नाले की सफाई में बाधा, रेगुलेटर लगाने को बजट का इंतजार
मंडलायुक्त ने कटहल नाले के सफाई कार्य व रेगुलेटर लगाने के कार्य के बाबत एक्सईएन सिचाई सीबी पटेल से पूछताछ की। बताया गया कि कटहल नाले की सफाई वाला ठेकेदार तीन दिन पहले कार्य छोड़ भाग गया है। वर्तमान में सफाई कार्य नहीं होने की बात अधिशासी अभियंता द्वारा कहे जाने पर कमिश्नर ने कहा कि इससे सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए, ताकि यहां भ्रमण कर कोई हल निकाला जा सके। रेगुलेटर के निर्माण के सम्बंध में बताया कि टेंडर हो चुका है। बजट नहीं होने की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। मंडलायुक्त ने इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने का निर्देश दिया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad