नवलजी, बलिया, (उत्तरप्रदेश) 07 May 2022:
इंसानियत को शर्मसार करने और कानून को अपने हाथ मे लेने का एक मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी के आरोपित एक युवक को दबंगो ने कमरे में बंद कर लात घूंसे से पिटाई की। उन्होंने पुलिस पर न्याय का भरोसा न कर खुद सजा खाप पंचायत की तर्ज पर सजा दी है। दबंगों ने आरोपित युवक का आधा सिर मुंडन करने के पश्चात चेहरे व सर पर कालिख पोता वीडियो बनाया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई।
क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने मामले की जांच का आदेश दिया है। वीडियो वायरल के एक दिन पूर्व पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में आरोपित युवक को भेज चुकी है जेल। इस वीडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही कुछ लोग एक राजनीतिक पार्टी को वोट देने के खिलाफ इस सजा को बता रहे है।
bharatmirror #bharatmirror21 #news #baliya #uttarpradesh #ahmedabad