नवलजी, बलिया, (उत्तरप्रदेश) 05 May 2022:
अक्षय तृतीया के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वैल्स में 20 अप्रैल 2022 से 2 मई 2022 तक एक विशेष स्कीम चलाई जा रही थी। इस विशेष स्कीम का पहला लकी ड्रा दिनांक 4/5 /2022 दिन बुधवार को ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वैल्स के कासिम बजार स्थित शाखा पर ऐश्प्रा समूह के संरक्षक राहुल सर्राफ एवं मुखय अतिथि विनय कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस लकी ड्रा के विजेता जलालुद्दीन शेख गडवार बलिया, जो कि मोटरसाइकिल (मोटर बाइक ) के विजेता बने। लकी ड्रा के अवसर पर शोरूम पर उपस्थित ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वैल्स के निदेशक राहुल सर्राफ ने बताया कि हमारी विशेष स्कीम (ऑफर ) का मेगा ड्रा दिनांक 6/5/ 2022 दिन शुक्रवार को पार्क रोड स्थित शाखा पर ही किया जाएगा
मेगा ड्रा के विजेता को लेटेस्ट एडिशन की बलेनो कार इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी| उन्होंने आगे कहा कि हमारी कंपनी समय-समय पर इस तरह की विशेष स्कीम (ऑफर )आयोजन करती रहती है। श्री सराफ ने लकी ड्रा के विजेता को हार्दिक शुभकामनाएं दी है और अपने सभी सम्मानित ग्राहकों के उनके स्नेह और विश्वास के प्रति आभार व्यक्त किया है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #baliya #uttarpradesh #ahmedabad