नवलजी, बलिया, (उत्तरप्रदेश) 08 May 2022:
छूटे हुए परिवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए चार मई से विशेष अभियान शुरू किया गया है, जो 18 मई तक चलेगा। इस आयुष्मान पखवाड़े में कैंप लगाकर छूटे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार पाण्डेय का। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़े में पात्र परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए कैंप तक लाने एवं अधिकतम पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में ऐसे परिवारों को लक्षित किया जा रहा है, जिनमें एक भी आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं हैं ।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल अधिकारी डॉ विजय यादव ने बताया कि पखवाड़े के दौरान सभी शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अतिरिक्त अन्य सार्वजनिक स्थानों जैसे पंचायत भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय,राशन डीलर की दुकान आदि पर आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर लक्षित लाभार्थियों की सूची को चस्पा किया गया है | लाभार्थियों को कैंप तक लाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड लाना अनिवार्य होगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में 332240 लाख लाभार्थी परिवार हैं, जिसके सापेक्ष करीब 288873 लाख लाभार्थियों के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है। अब बचे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से विशेष पखवाड़ा शुरू किया गया है तथा यह भी बताया कि लक्षित परिवारों को प्रेरित करते हुए कैंप में लाने तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा और आरोग्य मित्र को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपए तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है | इसके साथ ही “आयुष्मान पखवाड़ा” विशेष अभियान के अंतर्गत अंत्योदय लाभार्थियों का प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
सहरसपाली निवासी, सुभाष शर्मा ने बताया कि बार-बार इलाज कराने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी। जब मुझे आयुष्मान कार्ड बनाने की सूचना प्राप्त हुई तो खुशी का ठिकाना न रहा। अब मेरा आयुष्मान कार्ड बन चुका है। मैं काफी खुश हूं। परमन्दापुर निवासी अवधेश गौड़ ने बताया कि जब मुझे पता चला कि आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों में मेरा नाम है, तो मुझे खुशी का ठिकाना न रहा।अब मेरा आयुष्मान कार्ड बन चुका है, परिवार में खुशी है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ayushmancard #baliya #uttarpradesh #ahmedabad