उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:11 April 2022:
विंढमगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के सलैयाडीह कोन मोड चौक से लेकर काली मंदिर के पास एक विशाल महा जुलूस जैसी झांकियों के साथ आकर पूरे क्षेत्र की रामनवमी हनुमानी झंडे के साथ मिलन हुआ इसके बाद वहां से मूडीसेमर और सुभाष चौराहा पर आकर लोगों ने अपना अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम और जय श्री राम के नारा लगाते हुए नारी शक्तियों के तरफ से विशेष महिलाओं का जनसमूह अपना-अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कलाबाजीया अद्भुत नजारों के साथ प्रस्तुत कीl
वही रामनवमी सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के तरफ से महिलाओं को भी सम्मानित कियाl गया इस मौके पर महिलाओं के तरफ से अगुवाई करने वाली ग्राम प्रधान तारा देवी ने बताया कि हम हिंदुओं के लिए यह गर्व की बात है, कि प्रभु की इस झांकियों के साथ हम लोग को भी शामिल किया गया हैl जो अपार खुशी की बात है हम लोग युवा पीढ़ी में यह संदेश देना चाहते हैं, कि महिलाओं भी पुरुषों से कम नहीं हैंl
बस उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए अपना हुनर का जलवा दिखा सकती हैंl वही जुलूस में बच्चों के तरफ से तमाम कलाकारों के साथ अपना अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वही बीच में भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी से भी रहा नहीं गयाl और वह अपना कला के साथ अपनी अंदाज मे लाठियों से तलवारों से और ट्यूबलाइट भी अपने सर पर फोड़ के लोगों को अपना कला का परिचय दिखायाl इसी प्रकार से तमाम लडके अपने-अपने कला का प्रदर्शन करते हुए झांकियों के साथ राम मंदिर की ओर पहुंचेl और पूरे जन सैलाब के साथ राम मंदिर होते हुए महावीर मंदिर की ओर झांकियों के साथ जाकर महा जुलूस की तरह पूरे विंढमगंज क्षेत्र में घूमीl
इस बीच कई मिष्ठान दुकानदारों ने जुलूस में आए हुए सभी व्यक्तियों को कोई मीठा कोई खीर कोई हलवा कोई पानी इत्यादि सामग्रियों के साथ लोगों को खिलायाl और पुण्य के भागी बने कुछ दुकानदार तो मिष्ठान खिलाकर और लोगों के साथ नाचने भी लगे प्रशासन ने अपनी पैनी नजर बनाकर शांति ढंग से थाना अध्यक्ष सूर्यभान के नेतृत्व में पुलिस फोर्स जगह-जगह चुस्त-दुरुस्त की रखी थीl
साथ में मार्च कर रहे थे हनुमान मंदिर तथा रामनवमी का राम भक्तों के अलग-अलग झांकियों मैं भगवान श्रीराम का विशाल मूर्ति भी विशेष केंद्र का कारण था जो अपनी ओर आकर्षित कर रहा था जो पूरा क्षेत्र झारखंड बॉर्डर से लेकर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ बिहार से लोग देखने आ पड़े थे वही जुलूस में नारी शक्ति के तरफ से महिलाओं का जनसमूह को देखते हुए क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था नारी शक्तियों के बीच में महिला पुलिस भी अपनी पैनी नजर बनाकर थीl
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #vidhamgnaj #ramnavmi #uttarpradesh #ahmedabad